प्रदेश में कोरोना का रफ़्तार हुआ तेज़! आज 428 लोग आये इसकी चपेट में, राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 217 मरीज़ों की पहचान
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 428 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4807 हो गए हैं।
आज 189 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 428 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से
217, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 19, राजनांदगांव से 16, सरगुजा व
कोण्डागांव से 14-14, महासमुंद से 13, सुकमा से 09, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 07-07, कोरिया से 06, नारायणपुर से 05, गरियाबंद, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 04-04, बेमेतरा से 03, बालोद, धमतरी व जांजगीर-चांपा से 02-02, बलरामपुर व
जशपुर से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती
प्रक्रिया जारी है।
• रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष जिन्हें 03 दिवसों से सांस की तकलीफ, कफ तथा बुखार
की शिकायत थी, एक्यूट रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस सिन्ड्रोम की दशा में दिनांक 14.08.2020 को रायपुर के निजी अस्पताल के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती रख उपचारित किया गया था। समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 14.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
कैलाशपुरी रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से कार्डियक डिजीज, डायबीटिज,
किडनी डिजीज, उच्च रक्तचाप से पीड़ित हो उपचार प्राप्त कर रहे थे, कोविड न्यूमोनियाा होने की दशा में 07.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किए गए थे। समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 14.08.2020 को रात्रि में इनकी मृत्यु हो गई।
कैलाश नगर, भिलाई जिला दुर्ग निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, सेप्सिस, पुराना सेरेब्रल हेमरेज, मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन के साथ तेज गति सेे सांस चलने, गले में दर्द की तकलीफ की वजह से दिनांक 12.08.2020 को उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराए गए थे, कोविड पॉजिटिव होने की दशा में हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट में भर्ती कराए गए थे समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 14.08.2020 को रात्रि में
इनका निधन हो गया।
रायपुर के निजी हॉस्पिटल में पूर्व में हुई मृत्यु की जानकारी जो दिनांक 15.08.2020 को प्राप्त हुई है:
• ग्राम टंडवा, तिल्दा जिला रायपुर निवासी 80 वर्षीय पुरुष जो पूर्व ही से डायबीटिज, उच्च्र क्तचाप, किडनी डिजीज से पीड़ित थे साथ में बुखार, कफ, ब्रेथलेसनेस की वजह से दिनांक 02.08.2020 को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे समुचित उपचार के बावजूद मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन, रेस्पेरेटरी सेप्टिक शॉक, दोनों फेफड़ों के निमोनिया तथा कोविड पॉजिटिव होने व उसके काम्पलिकेशन्स की वजह से 12.08.2020
को मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 14987 संक्रमित मिले है,जिसमें 10046 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।134 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 4807 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 4807 मरीजों में
दुर्ग से 509 (18 मृत)
राजनांदगांव से 274 (7 मृत)
बालोद से 50
बेमेतरा से 64
कवर्धा से 55
रायपुर से 2065 (71 मृत)
धमतरी से 15 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 115 (2 मृत)
महासमुंद से 101 (3 मृत)
गरियाबंद से 41 (1 की मृत)
बिलासपुर से 263 (9 मृत)
रायगढ़ से 258 (5 मृत)
कोरबा से 83
जांजगीर-चांपा से 67 (5 मृत)
मुंगेली से 11
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
सरगुजा से 57 (3 मृत)
कोरिया से 33 (2 मृत)
सूरजपुर से 28
बलरामपुर से 9
जशपुर से 35 (1 मृत)
जगदलपुर से 169 (2 मृत)
कोंडागांव से 104
दंतेवाडा से 25
सुकमा से 114
कांकेर से 106
नारायणपुर से 98
बीजापुर से 35 (1 मृत) है।
कबीरधाम जिले में शनिवार को 7 कोरोना पाजेटिव व्यक्ति की पुष्टि
कबीरधाम जिले में शनिवार को न कोरोना वायरस से संक्रमित 7 पाजेटिव व्यक्ति मिले है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
संक्रमित नए व्यक्तियों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। कवर्धा शहर के कलेक्टर कालोनी में एक, कवर्धा बाईपास में एक, और नया पुलिस लाइन कवर्धा में एक मरीज मिले है। ग्राम बम्हनी ने एक मरीज मिले है। बोड़ला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल में दो मरीज मिले है। पंडरिया विकासखण्ड के पेंड्रीकला में एक महिला की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया कि सभी सेल्फ क्वारेटाइन पर थे।