FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत में कोरोना वायरस ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़कर बनाया नया रिकॉर्ड

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। देश में पहली बार 13 जून को 12 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इनमें से 7 हजार से अधिक मामले सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में अभी तक 3 लाख 21 हजार 626 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12031 मामले आए हैं। जबकि 309 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में 12 जून को 3427 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली में 2134, तमिलनाडु में 1989, गुजरात में 517, उत्तर प्रदेश में 502, पश्चिमी बंगाल में 454, हरियाणा में 415 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

दूसरी तरफ देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,21,626 पर पहुंच गया है। इनमें से 1,50,064 मरीज सक्रिय हैं जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 1,62,326 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 9199 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा ने दम तोड़ा

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 309 लोगों की देशभर में कोरोना वायरस महामारी से मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 113, दिल्ली में 57, गुजरात में 33, तमिलनाडु में 30, उत्तर प्रदेश में 20 मौत हुई हैं। अभी तक कुल 9199 मौत हो चुकी हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube