प्रदेश में कोरोना का बढ़ता कहर, आज 229 नये मरीज़ों की पहचान
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 229 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2831 हो गए हैं।
आज 197 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 229 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 98, राजनांदगांव से 59, बिलासपुर से 15, बलौदाबाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर से 09,कोण्डागांव से 04, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़ व बस्तर से 03-03, धमतरी से 02. कबीरधाम, कोरबा व सरगुजा से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
70 वर्षीय पुरूष, बैकुण्ठपुर निवासी जो कि उच्च रक्त चाप फेफड़ों की बीमारी प्यूरल इफयूजन से पीड़ित थे, दिनांक 18.07.2020 को श्वसन की तकलीफ व कफ की वजह से एम्स में भर्ती किये गये थे, की दिनांक 24.07.2020 को हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से मृत्यु हो गई, इनकी मृत्यु को गंभीर बीमारियों से कोविड की श्रेणी में चिन्हित किया गया है।
चरोदा, भिलाई जिला दुर्ग निवासी 38 वर्षीय पुरूष निजी अस्पताल रायपुर से कोविड पॉजीटिव होने तथा श्वसन में दिक्कत होने की वजह से एम्स में दिनांक 26.07.2020 को भर्ती कराये गये थे, इनके श्वसन तंत्र की गंभीर स्थिति तथा साँस में दिक्कत होने के कारण इन्हें एच.डी.यू. में भर्ती किया गया था इनके दोनों फेफड़ो में न्यूमोनिया पाया गया था, हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से इनकी 28.07.2020 की शाम को मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 8515 संक्रमित मिले है,जिसमें 5636 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।48 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2831 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 2831 मरीजों में
दुर्ग से 336 (8 मृत)
राजनांदगांव से 178 (3 मृत)
बालोद से 11
बेमेतरा से 19
कवर्धा से 45
रायपुर से 1370 (20 मृत)
धमतरी से 5 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 61 (2 मृत)
महासमुंद से 16 (1 मृत)
गरियाबंद से 27
बिलासपुर से 183 (3 मृत)
रायगढ़ से 53 (2 मृत)
कोरबा से 49
जांजगीर-चांपा से 45 (2 मृत)
मुंगेली से 18
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4
सरगुजा से 34 (2 मृत)
कोरिया से 12 (1 मृत)
सूरजपुर से 13
बलरामपुर से 21
जशपुर से 23
जगदलपुर से 86 (1 मृत)
कोंडागांव से 31
दंतेवाडा से 9
सुकमा से 45
कांकेर से 55
नारायणपुर से 22
बीजापुर से 59 है।
SDM को कोरोना
बस्तर में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। बस्तर में बतौर SDM तैनात अफसर की रिपोर्ट आज पॉजोटिव पायी गयी गयी है।SDM के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। इधर कलेक्टरेट भवन को भी आज सेनेटाइज किया गया है। SDM के अलावे कलेक्टरेट का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। अधिकारी का ट्रेवल हिस्ट्री अभी नहीं मिला है, लिहाजा वो संक्रमित कब और कैसे हुए इसे मालूम किया जा रहा है।SDM के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद उनके कांटेक्ट में आये कई लोगों को भी आइसोलेट होना पड़ सकता है। अधिकारी ने आज ही जिला मुख्यालय में बैठक भी ली थी। निजी स्कूल संचालक व पैरेंट्स की बैठक में एसडीएम भी मौजूद थे, अब अधिकारी के संक्रमित होने के बाद स्कूल संचालक व अभिभावकों में भी डर है।
रायपुर में 98 नए मरीज
रायपुर में नगर पालिक निगम बीरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21,कैलाष नगर,बीरगांव में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह वासुदेव पार वार्ड क्रमांक 21,कैलाष नगर में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 29, गाजी नगर में 01 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत अश्वनी नगर,पुरानी बस्ती,में पाॅच नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।रायपुर में विकासखंड अंतर्गत आरंग ग्राम-तुलसी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सड्डु कैपिटल सिटी फेस 01,विधानसभा में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।रायपुर अंतर्गत श्रीराम लोट्स वैली,टाटीबंध थाना आमानाका में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।रायपुर अंतर्गत कबीर चैक,कोटा थाना सरस्वती नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।आदर्श नगर वार्ड नं.10 थाना न्यू राजेन्द्र नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बजरंग नगर,गली नं.03,,थाना गुढ़ियारी में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। आरंग अंतर्गत बाजार चैक पंचायत भवन पास,मंदिर हसौद,थाना मंदिर हसौद में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बांसटाल,थाना गोलबाजार में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह राजीव आवास परिसर में 04 और नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
महासमुंद में आज मिलें चार कोरोना पाॅजिटीव
महासमुंद जिले में आज बुधवार को चार व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें से दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पिथौरा विकासखण्ड के हैं, इनमें ग्राम अरण्ड निवासी पुरूष जिसकी उम्र 33 वर्ष हैं और ग्राम धुपेनडीह के 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। इसके अलावा दो व्यक्ति बसना से हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष पुरूष एवं 33 वर्ष पुरूष शामिल हैं।
कल कुल 277 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 267 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।