FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

कोविड अस्पताल में उपचार करा रहे कोरोना पॉजीटिव मरीज ने कर ली आत्महत्या

अमित दुबे – जांजगीर-चाम्पा | जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराए गए एक मरीज का शव गुरुवार को अस्पताल के बाथरूम में फांसी पर लटका मिला। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने शव को वहां से बाहर निकलवाया। अब पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मालखरौद के रहने वाले इस मरीज को दो दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल में आने के बाद से ही वह बीमारी को लेकर काफी अवसाद और तनाव में था।

मालखरौदा ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत जगमहन निवासी एक व्यक्ति की 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे उपचार लिए जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। यह युवक गुजरात से आया था। आज सुबह युवक ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह से जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *