प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहा है कोरोना, आज 205 नए मरीज़ों की पहचान…तो वहीं हॉटस्पॉट रायपुर में 83 संक्रमितों की पुष्टि
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 205 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2465 हो गए हैं।
आज 258 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 205कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 83, दुर्ग से 32 बस्तर से 18,राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 09-09, जशपुर से 05, सरगुजा व नारायणपुर से 04-04,जांजगीर-चांपा, कांकेर व अन्य राज्य से 02-02, बेमेतरा कबीरधाम, गरियाबंद,बिलासपुर, सूरजपुर व कोण्डागांव से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
परशुराम नगर, महामायापारा, रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जिन्हें 05 दिनों से ब्रेथलेसनेस की शिकायत थी, दिनांक 03.08.2020 को एम्स में भर्ती किए गए थे, दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया था तथा कोविड पॉजीटिव पाये गये थे, सघन व समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 05.08.2020 को दोपहर में निधन हो गया।
राऊरकेला, उड़ीसा निवासी 55 वर्षीय पुरूष जो कि जशपुर के पत्थलगांव में रहते थे,एक सप्ताह से गले में सूजन व दर्द की वजह से पत्थगांव से रायगढ़ उपचार हेतु आए थे, जिनकी दिनांक 03.08.2020 को मृत्यु हो गई थी। कालांतर में उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजीटिव पाई गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 10438 संक्रमित मिले है,जिसमें 7871 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।71 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2495 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 2465 मरीजों में
दुर्ग से 309 (8 मृत)
राजनांदगांव से 185 (4 मृत)
बालोद से 5
बेमेतरा से 2
कवर्धा से 32
रायपुर से 1171 (36 मृत)
धमतरी से 11 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 32 (2 मृत)
महासमुंद से 73 (1 मृत)
गरियाबंद से 14 (1 की मृत)
बिलासपुर से 96 (7 मृत)
रायगढ़ से 64 (2 मृत)
कोरबा से 38
जांजगीर-चांपा से 54 (2 मृत)
मुंगेली से 7
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
सरगुजा से 25 (3 मृत)
कोरिया से 22 (1 मृत)
सूरजपुर से 34
बलरामपुर से 34
जशपुर से 35 (1 मृत)
जगदलपुर से 100 (1 मृत)
कोंडागांव से 62
दंतेवाडा से 8
सुकमा से 6
कांकेर से 9
नारायणपुर से 5
बीजापुर से 27 है।
अंबिकापुर जिले में आज मिले 4 पॉजिटिव मरीज