प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, अब राजनांदगांव महापौर और उनके बेटे कोरोना की चपेट में
राजनांदगांव | प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं आज राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से दी है. सोशल मिडिया में पोस्ट कर कहा- परसो शाम मैंने व मेरे सुपुत्र मानव देशमुख ने कोरोना covid19 RT-PCR टेस्ट करवाया था और परसो शाम से क्वारंटाइन थी, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आयी है।मुझे व मेरे सुपुत्र को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, फिर भी रिजल्ट पॉज़िटिव आया है, इसलिए जो भी व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आया है, उनसे मेरा निवेदन है, कृपया वे लोग भी आइसोलेट हो जाए और जल्द से जल्द अपना COVID टेस्ट करवाए ।साथ ही पूर्व महापौर सुदेश देशमुख जी ने भी कल कोरोना टेस्ट कराया था उनकी रिपोर्ट संभवता 29 अगस्त तक आयेगी ।आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चूका है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 245 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.