छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 1045 कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ 8 की मौत…राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 514 मरीज़ों की पुष्टि
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1045 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 10012 हो गए हैं।
आज 413 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 1045 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा व सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11,कबीरधाम से 09, कोण्डागांव व सुकमा से 07-07, दन्तेवाड़ा से 06, बलरामपुर व अन्य राज्य से 03-03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• कानपुर, जिला निवासी 28 वर्षीय पुरुष हाइपोग्लाइसीमिया एवं इनसेफेलोपेथी की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में 25.08.2020 को प्रातः आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए थे। समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 25.08.2020 दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
नयापारा, जिला दुर्ग निवासिनी 65 वर्षीय महिला, बुखार तथा ब्रेथलेसनेस होने की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. वार्ड में 21.08.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं। महिला कोविड पॉजिटिव मरीज, जो रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस में थी, इन्हें
समुचित चिकित्सा प्रबंधन व उपचार उपलब्ध कराए जाने के बावजूद दिनांक 26.08. 2020 को प्रातः काल में इनका निधन हो गया।
• पंजाबीपारा, जिला बेमेतरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष जिन्हें पूर्व ही से एल्कोहोलिक
लिवर डिजीज रही, हिपेटिक इनसेफेलोपैथी की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ दिनांक 25.08.2020 को लाए गए थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को ही इनका निधन हो गया। कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया
था।
रायपुर निवासी 72 वर्षीय पुरूष बुखार, ब्रेथलेसनेस की दशा में दिनांक 22.08.2020 को एम्स, रायपुर में बतौर कोविड मरीज भर्ती कराए गए थे, पूर्व ही से डायबीटिज, उच्च
रक्तचाप से पीड़ित इन मरीज को दोनो फेफड़ों के न्यूमोनिया से भी पीड़ित पाया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 23.08.2020 को इनका निधन हो गया।
पंजाबी मोहल्ला, भिलाई जिला दुर्ग निवासी 65 वर्षीय पुरूष जो डायबीटिज से पूर्व ही से
पीड़ित रहे, बुखार सांस की तकलीफ की वजह से इन्हें एम्स, रायपुर में दिनांक 17.08. 2020 को उपचारार्थ भर्ती किया गया था, कोविड टेस्ट पॉजिटिव होने की दशा में इन्हें कोविड आई.सी.यू. में भर्ती रख समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को 9:30 PM पर इनका निधन हो गया।
रामनगर, जिला रायपुर निवासी 61 वर्षीय पुरूष निजी अस्पताल रायपुर से सीधे एम्स
रायपुर में इनट्यूबेटेड स्थिति में दिनांक 15.08.2020 को उपचारार्थ भेजे गये थे, इन्हें कोविड पॉजिटिव भी पाया गया था, समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 26.08.2020 को रात्रि 2:30 AM पर इनका निधन हो गया शासकीय अस्पताल (कोविड हॉस्पिटल)/एम्स, रायपुर द्वारा पूर्व की मृत्यु जिसकी सूचना आज दिनांक 26.08.2020 को प्रेषित की गई।
• दोरगांव, जिला कवर्धा निवासी 54 वर्षीय पुरुष बुखार ब्रेथलेसनेस से पीड़ित हो
कोविड-केयर सेंटर कवर्धा (कबीरधाम) में दिनांक 24.08.2020 को भर्ती कराए गए थे।
समुचित उपचार के बावजूद 24.08.2020 की रात्रि में ही इनका निधन हो गया।
• स्कूलपारा, जिला बीजापुर निवासी 56 वर्षीय पुरूष जो विभिन्न जटिल रोगों यथा
डायबिटीज, उच्च रक्तचाप कोरोनरी हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज, प्यूरल ईफ्यूजन से
पीड़ित रहे, दिनांक 22.08.2020 को कोविड केयर सेन्टर बीजापुर में फीवर, ब्रेथलेसनेस,
कफ की तकलीफ की वजह से भर्ती कराये गये थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक
24.08.2020 को इनका निधन हो गया।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 24386 संक्रमित मिले है,जिसमें 14145 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।229 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 10012 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 10012 मरीजों में
दुर्ग से 1121 (31 मृत)
राजनांदगांव से 418 (9 मृत)
बालोद से 126
बेमेतरा से 38 (3 मृत)
कवर्धा से 64 (1 मृत)
रायपुर से 4158 (120 मृत)
धमतरी से 97 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 108 (2 मृत)
महासमुंद से 170 (5 मृत)
गरियाबंद से 100 (2 की मृत)
बिलासपुर से 463 (10 मृत)
रायगढ़ से 679 (10 मृत)
कोरबा से 131 (4 मृत)
जांजगीर-चांपा से 198 (6 मृत)
मुंगेली से 52
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4
सरगुजा से 156 (5 मृत)
कोरिया से 129 (3 मृत)
सूरजपुर से 97
बलरामपुर से 11
जशपुर से 72 (1 मृत)
जगदलपुर से 316 (2 मृत)
कोंडागांव से 181
दंतेवाडा से 153 (2 मृत)
सुकमा से 286
कांकेर से 255 (3 मृत)
नारायणपुर से 58
बीजापुर से 275 (2 मृत) है।
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी कोरोना संक्रमित
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद टेस्ट करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 5 दिनों से वो घर में ही थे, लेकिन उससे पहले उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट कर टेस्ट कराने की अपील की है.
दुर्ग कोरोना संक्रमण
पांच पुरुष और दो महिलाएं सिरसकला भिलाई से, तीन पुरुष चरौदा भिलाई से, छह पुरुष और दो महिलाएं कापसी झीट पाटन से, एक पुरुष केलाबाड़ी दुर्ग वार्ड नंबर 41 से, दो पुरुष और 60 वर्षीय वृद्धा धनोरा दुर्ग से, सात पुरुष और एक महिला सेक्टर 6 महाराणा प्रताप चैक से, एक पुरुष सिकोला बस्ती से, एक पुरुष नयापारा वार्ड नंबर 1 से, एक महिला आदर्श नगर दुर्ग से, एक पुरुष संतरा बॉडी दुर्ग से, एक 65 वर्षीय वृद्धा सेक्टर 9 भिलाई से, एक पुरुष शिवशक्ति नगर वार्ड नंबर 37 से, एक महिला सिकोला बस्ती वार्ड नंबर 15 से, दो पुरुष महामाया पारा भिलाई 3 से, एक महिला ब्राह्मण पारा दुर्ग से, एक पुरुष जयस्तंभ चैक फरीदनगर नगर से, एक पुरुष रिसाली भिलाई से, दो पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 11 से, तीन पुरुष और एक महिला सिरसकला भिलाई से, एक पुरुष राजीव नगर दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला बेलौदी दुर्ग से, एक पुरुष ग्रीन कॉलोनी दुर्ग से, एक पुरुष शीतला मंदिर वार्ड वार्ड नंबर 1 अहिवारा से, एक महिला शनीचरी बाजार वार्ड नंबर 45 से, एक महिला लुचिकपारा पारा से, एक पुरुष और एक महिला गया नगर दुर्ग से, एक पुरुष मोहन नगर से, एक पुरुष ऋषभ नगर दुर्ग से, एक महिला आर्या नगर भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 31 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 1 स्ट्रीट 13 भिलाई से, एक पुरुष घासीदास नगर से , एक 86 वर्षीय वृद्धा सिरसा रोड कोहका से, एक पुरुष बालाजी नगर आंगनबाड़ी खुर्सीपार से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों से पाए गए।