प्रदेश में आज फिर हुआ कोरोना विस्फ़ोट, 305 मरीज़ों की पहचान
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 305 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2502 हो गए हैं।
आज 261 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज के नए 305 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13 कांकेर से 05, मुंगेली, सूरजपुर व कबीरधाम से 02-02, बालोद बेमेतरा महासमुंद, सरगुजा, कोरिया व दंतेवाड़ा से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
जिला रायपुर से नयापारा निवासी 46 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ व Pemphigus Vulgaris से पीड़ित थी, जिसकी दिनांक 24.7.2020 को डॉ. बी आर. अम्बेडकर हॉस्पिटल, रायपुर में मृत्यु हो गई, कालांतर में मरीज कोरोना पॉजीटिव भी पाई गई थी।
आज जिला बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ निवासी 38 वर्षीय महिला को 14 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर में पेशाब में तकलीफ तथा सांस में कठिनाई के कारण निजी चिकित्सक द्वारा रायपुर रिफर किया गया था, जिसकी दिनाक 24 जुलाई को मेकाहारा में मृत्यु हो गई। कालांतर में मरीज कोरोना पॉजीटिव भी पाई गई।
जिला सूरजपुर से 20 वर्षीय युवक की सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मृत्यु हो गई, युवक आज बेहोशी की स्थिति में अन्य राज्य से सी.एच.सी. बिहारपुर, जिला सूरजपुर छ.ग. लाया गया था, यूवक पूर्व से ही बुखार सर्दी, कफ व खांसी से पीड़ित था। मरीज कालांतर में कोरोना पॉजीटिव पाया गया, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में शिफ्टींग के दौरान रास्ते में मरीज की मृत्यु हो गई।
जिला दुर्ग 72 वर्षीय निवासी को सांस लेने में तकलीफ, कफ, बुखार व Soriasis से पीड़ित था, जिसकी दिनांक 25.07.2020 को सेक्टर 9, अस्पताल भिलाई में मृत्यु हो गई, मरीज कालांतर में कोरोना पॉजीटिव भी पाया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 7489 संक्रमित मिले है,जिसमें 4944 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।43 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2502 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 2502 मरीजों में
दुर्ग से 286 (6 मृत)
राजनांदगांव से 99 (3 मृत)
बालोद से 17
बेमेतरा से 20
कवर्धा से 53
रायपुर से 1214 (19 मृत)
धमतरी से 5 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 38 (2 मृत)
महासमुंद से 18 (1 मृत)
गरियाबंद से 21
बिलासपुर से 114 (2 मृत)
रायगढ़ से 34 (2 मृत)
कोरबा से 52
जांजगीर-चांपा से 67 (2 मृत)
मुंगेली से 31
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5
सरगुजा से 66 (2 मृत)
कोरिया से 15
सूरजपुर से 9
बलरामपुर से 18
जशपुर से 28
जगदलपुर से 46 (1 मृत)
कोंडागांव से 46
दंतेवाडा से 27
सुकमा से 36
कांकेर से 69
नारायणपुर से 18
बीजापुर से 49 है।
बलौदाबाजार जिले में 16 नये मरीज़ों की पहचान
बलौदाबाजार जिले में आज कोरोना के 16 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 3 मरीज भाटापारा नगर, 5 मरीज पलारी नगर एवं 1 मरीज़ कसडोल नगर से है। अन्य 2 मरीज गाँवो से है जिसमें 1 मरीज पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बलौदी एवं 1 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मनपसार से सम्बंधित हैं। इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं। आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 335 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 296 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 39 ही रह गयी हैं।
दुर्ग जिले में 80 नए मरीज
CMHO गम्भीर सिंह ठाकुर ने नया भारत को पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग में आज 80 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जिला पंचायत में कार्यरत 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके बाद दुर्ग जिला पंचायत भवन को आगामी 3 दिनों तक बंद किया जाएगा।विगत दिनों जिला पंचायत भवन में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब 71 कर्मचारियों की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। जिसमें से 12 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 दिनों तक जिला पंचायत भवन को सील कर बंद कर दिया जाएगा।
अंबिकापुर जिले में आज एक पॉजिटिव केस मिला
अम्बिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 26 जुलाई शाम 6 बजे तक एक कोराना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। मरीज मणिपुर क्षेत्र का निवासी है। 39 मरीज मेडिकल कॉलेज तथा 4 मरीज साई हॉस्टल में भर्ती है। जिले में अब तक 207 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 132 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। आज 820 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से सैम्पल जांच किया गया।
महासमुंद जिले में आज 01 नए कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि
महासमुंद जिले में आज रविवार कोरोना का एक नया कोविड-19 पॉज़िटिव मिला हैं .। कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अहमदाबाद से महासमुंद आया था और महासमुंद के स्थानीय होटल में कोरंटिन था । ऊम्र 29 वर्ष है ।