FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

कोरोना बिग अपडेट : प्रदेश में कोरोना ने बनाया शतक,अभी तक 100 मरीजों की पुष्टि

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में अब तक 100 नये मरीज मिले हैं। देर रात…पूरे प्रदेश से आने वाले आंकड़ें इससे कहीं ज्यादा होगी। इस से पहले 67 मरीज प्रदेश में मिले थे, जिनमे देर रात 23 और नए मरीज जुड़ गये। अभी तक प्रदेश में 100 नए कोरोना के मरीज मिल चुके है। देर रात इसमें और इजाफा हो सकता है।अभी अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। जिनमे सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1 मरीज शामिल है।

वहीं 27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 है।

रायपुर में 4 नये मरीज
खास बात ये है कि पहले रायपुर में मिलने वाले मरीजों की संख्या सुदूर इलाकों में होती थी, लेकिन अब शहर में मरीज मिल रहे हैं। रायपुर के कालीबाड़ी इलाके में भी कोरोना मरीज मिला है। वहीं अन्य इलाकों में भी मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

देर शाम तक 67 मरीज आये थे
रायपुर के 4 नये मरीज के अलावे बलौदाबाजार में 8, कोरबा से आज 14. मुंगेली से 11 मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं राजनांदगांव से 5, कोरिया से 5, कांकेर से 5, कबीरधाम में 6, जांजगीर चांपा में 4, बेमेतरा से 3, रायगढ़ में एक मरीज की रिपोर्ट के साथ-साथ शहडोल के एक मरीज की रिपोर्ट यहां पॉजेटिव आयी है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube