प्रदेश में कोरोना बड़ा कहर एक दिन में मिले 4563 नए सक्रमित
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 4,563 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 25,529 हो गए हैं।
आज 4,563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 839 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,19,488 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1199, राजनांदगांव 400, बालोद 119, बेमेतरा 141, कबीरधाम 72, रायपुर 1291, धमतरी 130, बलौदाबाजार 101, महासमुंद 129, गरियाबंद 41, बिलासपुर 224, रायगढ़ 63, कोरबा 76, जांजगीर-चांपा 62, मुंगेली 47, जीपीएम 21, सरगुजा 97, कोरिया 55, सूरजपुर 67, बलरामपुर 27, जशपुर 54, बस्तर 85, कोंडागांव 14, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 2, कांकेर 36, नारायणपुर 4, बीजापुर 2 4 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज कुल 28 कोरोना मौतें हुई हैं।रायपुर में आज 9 लोगों की मौत, महासमुंद में आज तीन की मौत, धमतरी में आज चार की मौत, दुर्ग में 7 की मौत, बालोद में एक की मौत, बेमेतरा में एक की मौत, बिलासपुर में एक की मौत, रायगढ़ में एक की मौत और कोरिया में एक की मौत हुई है।