FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना बिग ब्रेकिंग: कटघोरा में फिर मिला कोरोना मरीज….

कोरबा। छत्तीसगढ़ में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। ये दोनों मरीज कोरबा से मिले हैं। जानकारी के मुताबिक दो मरीजों में एक प्रवासी मजदूर और दूसरी एक 23 साल की युवती है। दोनों मरीज अलग-अलग विकासखंड से मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक एक मरीज प्रवासी मजदूर है, जो करतला ब्लाक के बताती गांव में क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था, कुछ दिन पहले ही वो वापस छत्तीसगढ़ लौटा था। वहीं दूसरी 23 साल की युवती है, जो कटघोरा ब्लाक की रहने वाली है। ये कटघोरा बस्ती की रहने वाली है। लिहाजा उस क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अब गहरा गया है। लगातार चल रहे टेस्ट के आधार पर इस युवती में संक्रमण की पहचान हुई है।

दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 549 हो गयी है, वहीं अभी अस्पताल में 429 मरीजों का इलाज चल रहा है।

akhilesh

Chief Reporter