पुलिस बनी प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह की गवाह…
जगदलपुर। मंगलवार को बस्तर का मारडूम थाना पुलिस प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह की गवाह बनी। जहां पुलिस वाले ही बाराती बने और सराती भी। विवाह की तैयारी पूरी होने के बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को थाने बुलाया गया और परिजनों के सामने ही प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरी और फिर सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से ही विदा हो गए। साल भर पहले शुरू हुई प्रेम कहानी मंगलवार को विवाह बंधन में बंध गयी। दुल्हा बना नाक टोका गांव का जहरू राम कश्यप और दुल्हन बनी उसी गांव की युवती शनि मंडावी।
एक ही गांव के प्रेमी जोड़े करीब एक साल से एक-दूसरे के साथ प्यार में थे। दोनों की मुलाकते बढी और बात मोबाइल पर बात होने लगी। धीरे धीरे प्यार का सिलसिला परवान चढ़ा और दोनों को एक दूसरे से मिले बिना रहा जाने लगा। प्यार की तड़प ऐसी कि मंगलवार को दोनों भागकर सीधे थाने पहुंच गये। दोनों ने बताया कि वो एक-दूसरे को बहुत चाहते हैं, लेकिन घर वाले शादी के लिए राजी नहीं है। पुलिस ने जब दोनों से उम्र पूछा तो प्रेमी जहरू की उम्र 30 साल और प्रेमिका शनि की उम्र 20 साल निकली। दोनों को बालिग देखकर थाना प्रभारी ने दोनों की थाने में ही शादी कराने का निर्णय लिया।
read more:शिक्षक पर तानी पिस्टल : हेयर स्टाइल और कपड़े को लेकर डांटने पर छात्र ने शिक्षक पर तानी पिस्टल..
पुलिस ने युवक युवती के परिजनों को थाने में बुलाकर समझाइश दी जिसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी होने पर थाने परिसर में मौजूद मंदिर में ही प्रेमी युगलों की शादी कराई गई। मारडूम पुलिस प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह की गवाह बनी। जहां पुलिस वाले ही बाराती बने और घराती भी परिजनों के सामने ही प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरी और फिर सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से ही विदा हो गए।