कोरोनो को मात देने बिलासपुर स्टेशन पर लगेगी कांटेक्ट लेस थर्मल स्कैनर मशीन,
अमित दुबे – बिलासपुर |दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेन में यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने की दिशा में नई पहल करने जा रहा है। बिलासपुर में स्टेशन पर जल्द ही कांटेक्ट लेस थर्मल स्कैनर एवं टिकट चेकिंग मशीन स्थापित करने वाला है। रेल अफसरों को इसके आदेश जारी हो चुके हैं। इस मशीन के लगने पर कैमरा और उसमें लगे संसाधन उस व्यक्ति के शरीर का तापमान और उसमें बुखार के लक्षण को तुरंत बता देगा जो ट्रेन में चढ़कर यात्रा करने वाला रहेगा। यदि उसके शरीर में किसी भी तरह से हाई टेंपरेचर या सर्दी, बुखार जैसे लक्षण रहेंगे तो तुरंत ही उसकी यात्रा रद्द कर दी जाएगी। इस मशीन को फिलहाल प्रयोग के तौर पर रायपुर स्टेशन में लगवा दिया गया है। जहां इसका इस्तेमाल शुरू भी हो चुका है। ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिर की पहले जांच हो रही है। सब कुछ सही मिलने पर ही उसे यात्रा करने दिया जा रहा है।
रायपुर स्टेशन के बाद बिलासपुर स्टेशन में भी इस मशीन को इंस्टॉल करने की योजना लगभग तैयार हो चुकी है। सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर बिलासपुर स्टेशन पर जल्द ही कांटेक्ट लेस थर्मल स्कैनर एवं टिकट चेकिंग मशीन स्थापित करवाई जाएगी।