FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीति

बलौदाबाजार जिले के कसडोल की कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू एक बार फिर विवादों में

बलौदाबाजार जिले के कसडोल की कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मोहतरमा के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो में वो लोगों को गाली देते दिख रही हैं, दूसरे वीडियो में कबड्‌डी खेलते मुंह के बल गिरते दिख रही हैं।

दरअसल विधायक ने आम लोगों को हड़काने के चक्कर में उन्हें अपशब्द कहे। अपने क्षेत्र में ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। विधायक से स्थानिय लोगों में नाराजगी थी। जब मंच पर आईं तो लोग नारेबाजी करने लगे, विरोध करने लगे यही विधायक शकुंतला को रास न आया और उन्होंने विरोध कर रही भीड़ काे खरी खोटी सुना दी।

अब विधायक शकुंतला के जनता पर भड़कने का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हूटिंग कर रहे लोगों पर विधायक शकुंतला साहू लोगों पर गुस्सा दिखाते हुए माइक पर बोल रहीं है कि जब इतने साल तक परदेशिया (छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रांतों से संबंधित)लोग कांग्रेस और बीजेपी के विधायक थे, तब तो उनका विरोध नहीं किए। परदेशिया लोगों के तलवे चाट रहे थे और अब मेरा विरोध करते हो। आगे उन्होंने एक अमर्यादित शब्द का भी प्रयोग किया जिसपर अब बीजेपी ने आपत्ति भी जताई है।

क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में हुआ विवाद। विधायक ऐसे डांस करते भी नजर आ चुकी हैं।

बलौदाबाजार जिले के कसडोल की कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मोहतरमा के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो में वो लोगों को गाली देते दिख रही हैं, दूसरे वीडियो में कबड्‌डी खेलते मुंह के बल गिरते दिख रही हैं।

दरअसल विधायक ने आम लोगों को हड़काने के चक्कर में उन्हें अपशब्द कहे। अपने क्षेत्र में ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। विधायक से स्थानिय लोगों में नाराजगी थी। जब मंच पर आईं तो लोग नारेबाजी करने लगे, विरोध करने लगे यही विधायक शकुंतला को रास न आया और उन्होंने विरोध कर रही भीड़ काे खरी खोटी सुना दी।

अब विधायक शकुंतला के जनता पर भड़कने का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हूटिंग कर रहे लोगों पर विधायक शकुंतला साहू लोगों पर गुस्सा दिखाते हुए माइक पर बोल रहीं है कि जब इतने साल तक परदेशिया (छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रांतों से संबंधित)लोग कांग्रेस और बीजेपी के विधायक थे, तब तो उनका विरोध नहीं किए। परदेशिया लोगों के तलवे चाट रहे थे और अब मेरा विरोध करते हो। आगे उन्होंने एक अमर्यादित शब्द का भी प्रयोग किया जिसपर अब बीजेपी ने आपत्ति भी जताई है।

जिस जनता से वोट लिए अब उसे गरिया रहीं
इस मामले पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने विधायक और राज्य की संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर जनता से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। रंजना ने अपने बयान में कहा- यह कांग्रेस का जनता के प्रति गैर जिम्मेदार आचरण है। अपने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी से भागने पर विरोध करने वाली जनता को गरिया रही हैं। कांग्रेस की विधायक काम का हिसाब मांगने वाली अपनी ही निर्वाचक जनता को तलवे चाटने वाला बता रही हैं। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा अपमान है। अब एक साल रह गया है। कांग्रेस के विधायकों का सत्ता का नशा यही जनता उतारकर रख देगी।

कबड्‌डी खेलते गिर गईं विधायक मैडम
हाल ही में पलारी के ग्राम छेरकापुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ करने संसदीय सचिव शकुंतला साहू पहुंची थीं। उद्घाटन के दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लगीं।कबड्डी खेलने के दौरान वह मुंह के बल गिर गईं। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है, लेकिन उनके गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

IPS को हड़काया था विधायक मैडम ने
यह पहली दफा नहीं जब शकुंतला विवादों से घिरी हैं, इसमें पहले भी आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ वे उलझ पड़ी थीं। उस दौरान भीड़ में विवाद के चलते कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए शकुंतला मौके पर पहुंची थीं और बातों बातों में आईपीएस अंकिता शर्मा और विधायक शकुंतला साहू के बीच बहस ने तूल पकड़ लिया था। विधायक ने अफसर को ये तक कह दिया था कि मैं तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिला दूंगी। यहां पढ़िए पूरी खबर

10 महीने पहले संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर पत्थर से हमला हुआ था। विधायक अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र के एक गांव सुंदरावन गईं थीं। यहां ग्राम पंचायत के लोगों ने विधायक का स्वागत किया। इसके बाद शकुंतला जैतखाम की पूजा में शामिल हुईं। तभी कुछ लोगों ने पीछे से पत्थरों से हमला कर दिया। तेज रफ्तार में फेंके गए पत्थर विधायक के सिर और गर्दन में लगे, शकुंतला ने यहां से भागकर खुद को बचाया था।

जिस जनता से वोट लिए अब उसे गरिया रहीं
इस मामले पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने विधायक और राज्य की संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर जनता से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। रंजना ने अपने बयान में कहा- यह कांग्रेस का जनता के प्रति गैर जिम्मेदार आचरण है। अपने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी से भागने पर विरोध करने वाली जनता को गरिया रही हैं। कांग्रेस की विधायक काम का हिसाब मांगने वाली अपनी ही निर्वाचक जनता को तलवे चाटने वाला बता रही हैं। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा अपमान है। अब एक साल रह गया है। कांग्रेस के विधायकों का सत्ता का नशा यही जनता उतारकर रख देगी।

कबड्‌डी खेलते गिर गईं विधायक मैडम
हाल ही में पलारी के ग्राम छेरकापुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ करने संसदीय सचिव शकुंतला साहू पहुंची थीं। उद्घाटन के दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लगीं।कबड्डी खेलने के दौरान वह मुंह के बल गिर गईं। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है, लेकिन उनके गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

IPS को हड़काया था विधायक मैडम ने
यह पहली दफा नहीं जब शकुंतला विवादों से घिरी हैं, इसमें पहले भी आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ वे उलझ पड़ी थीं। उस दौरान भीड़ में विवाद के चलते कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए शकुंतला मौके पर पहुंची थीं और बातों बातों में आईपीएस अंकिता शर्मा और विधायक शकुंतला साहू के बीच बहस ने तूल पकड़ लिया था। विधायक ने अफसर को ये तक कह दिया था कि मैं तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिला दूंगी। यहां पढ़िए पूरी खबर

10 महीने पहले संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर पत्थर से हमला हुआ था। विधायक अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र के एक गांव सुंदरावन गईं थीं। यहां ग्राम पंचायत के लोगों ने विधायक का स्वागत किया। इसके बाद शकुंतला जैतखाम की पूजा में शामिल हुईं। तभी कुछ लोगों ने पीछे से पत्थरों से हमला कर दिया। तेज रफ्तार में फेंके गए पत्थर विधायक के सिर और गर्दन में लगे, शकुंतला ने यहां से भागकर खुद को बचाया था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube