FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

कांग्रेस ने निगम पार्षद दल के मार्गदर्शक मंडल का किया गठन

रायपुर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे की सहमति से नगर पालिका निगम रायपुर पार्षद दल के मार्गदर्शक मंडल का गठन किया जिसमें पूर्व वरिष्ट पार्षदों को शामिल किया गया है।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की मार्गदर्शक मण्डल में 7 पूर्व पार्षदो को रखा गया है। जिसमे जसबीर सिह ढिल्लन राधेश्याम विभार जगदीश आहूजा गोवर्धन शर्मा राजेश सिह ठाकुर (गुड्डा) राकेश धोतरे रियाज अहमद का नाम शामिल है।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे ने पूर्व वरिष्ट पार्षदों को बधाई दी और कहा की वर्तमान परिषद् को आप लोगो के अनुभव का समय समय पर लाभ मिलेगा जिससे काँग्रेस पार्टी की विचारधारा आप लोगो के माध्यम से और आगे बढ़ेगी।

akhilesh

Chief Reporter