Latestछत्तीसगढ़राज्य

कांग्रेस पार्षद का बार सील…मध्यप्रदेश की अवैध शराब भी खपाया जा रहा था

कबीरधाम। मामला कवर्धा का है जहां का कांग्रेस पार्षद अशोक सिंह पर आरोप है कि वो अपने बार में अवैध तरीके से लोगों को शराब परोस रहे थे जिसके चलते बार सील किया गया है और ये खेल पिछले 3 वर्षों से चल रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा शहर के मिनीमाता चौक पर नेशनल हाइवे 30 के किनारे स्थित जगदम्बा होटल में संचालित व्यावसायिक क्लब को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है. उक्त होटल मां दंतेश्वरी वार्ड-16 के कांग्रेस समर्थित पार्षद अशोक सिंह का है. आरोप है कि कांग्रेसी पार्षद अशोक सिंह ने अपनी पत्नी रूबी सिंह के नाम पर व्यावसायिक क्लब के लिए FL- 4(क) का लाइसेंस लेकर होटल पर बार का बोर्ड लगा दिया था.

प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर यहां पिछले 3 वर्षों से क्लब सदस्यों के अलावा बाहरी लोगों को शराब परोसी जा रही थी. यहां पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाने की भी शिकायत  मिल चुकी है. कवर्धा के नंदी विहार कॉलोनी के पास नेशनल हाइवे किनारे देशी व अंग्रेजी शराब दुकान मौजूद हैं. जिस जमीन पर ये शराब दुकान खोली गई है, वह कांग्रेस पार्षद अशोक सिंह का है.

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube