कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दी खुलेआम धमकी!
छिंदवाड़ा | बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताते हुए ब्लॉक स्तर विरोध जताया है। जिसके विरोध में कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंकते हुए उपचुनाव से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। इसी दौरान जुन्नारदेव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी शहर में आग लगाने की धमकी देते नजर आए।दरअसल छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में प्रदर्शन के बाद तहसीलदार और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने विवादित बयान देते हुए खुलेआम शहर में आग लगाने की धमकी दे डाली। घनश्याम तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताते हुए ब्लॉक स्तर विरोध जताया था। इसी के विरोध में कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंकते हुए उपचुनाव से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। इसी दौरान जुन्नारदेव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे थे, जहां वो शहर में आग लगाने की धमकी देते नजर आए। घनश्याम तिवारी के साथ स्थानीय विधायक सुनील उइके और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।