FEATUREDTOP STORIES

कंडोम नहीं मिलने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया फेविक्विक…

गुजरात के अहमदाबाद में सलमान मिर्जा नामक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है| कहा जा रहा है कि सलमान मिर्जा एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने जा रहा था| उस समय उसके पास कंडोम नहीं था| इसके बाद उसने जो किया वो उसकी मौत का कारण बन गया| जानकारी मिली है कि सलमान मिर्जा ने कंडोम न मिलने की स्थिति में अपने प्राइवेट पार्ट पर फेविक्विक लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई|

और पढ़े: 8 घंटे तक चली सर्जरी के बाद बचाई जा सकी कैंसर मरीज की जान…

बताया जा रहा है कि मृतक ड्रग लेने का आदी था| आज तक की रिपोर्ट कहती है कि मृतक की उम्र 25 साल थी और वो अपनी पूर्व मंगेतर के साथ होटल गया था. पुलिस के मुताबिक मृतक और उसकी गर्लफ्रेंड ड्रग्स के आदी थे और दोनों ने ड्रग्स के सेवन के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्लान बनाया था| लेकिन उस दौरान उनके पास कंडोम नहीं था जिसकी वजह से शख्स ने फेविक्विक अपने प्राइवेट पार्ट में लगा दिया| सीसीटीवी की जांच से पुलिस को पता चला है कि मृतक जब होटल आया था तब उसके साथ दो लड़कियां थीं एक लड़की उसके साथ होटल के रूम में गई तो दूसरी स्कूटी लेकर वहां से चली गई थी|

इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग फेविक्विक को अपने साथ ही लेकर गए थे| क्योंकि नशे के दौरान कभी-कभी व्हाइटनर के साथ उसके मिश्रण का भी इस्तेमाल करते थे| घटना के अगले दिन शख्स अंबर टावर के पास बेहोशी की हालत में मिला और उसका दोस्त उसे घर ले गया| मृतक के माता पिता को लगा कि वो ड्रग्स लेता है, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया होगा| लेकिन जब लंबे समय तक उसे होश नहीं आया तो उसके परिजन उसे अहमदाबाद की सिविल अस्पताल ले गए| जहां पर उसकी मौत हो गई|

पुलिस ने एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया

पुलिस ने एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| इन्वेस्टिगेशन और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को पता चला है कि मृतक ने अपने प्राइवेट पार्ट में फेविक्विक लगाया था| इसके बाद उसका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया और उसकी मौत हो गई| वहीं पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मामला और भी साफ हो जाएगा|

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *