FEATUREDछत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सम्बंधित कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि यह…जल्द करे आवेदन…

रायपुर  पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 अगस्त तक है। 18 अगस्त को मेरिट सूची जारी होने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस बीच शासकीय अवकाश होने की वजह से कई छात्रों को दाखिले के लिए मौका नहीं मिल पाया है। कॉलेजों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 50 फीसद सीटें भी नहीं भरी हैं। इसे देखते हुए प्रथम चरण में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

READ MORE:जन्मदिन भूपेश बघेल: अगर आपका भी नाम है भूपेश तो सभापति प्रमोद दुबे करेंगे आपका सम्मान…

हालांकि, रविवि द्वारा जारी पत्र के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है, लेकिन छात्रों को अभी 23 और 24 अगस्त दो दिनों का समय है। इधर, रायपुर के प्रमुख कॉलेजों में कटऑफ 90 फीसद अंक पार होने की वजह से प्रतिस्पर्धा काफी देखी जा रही है। कॉलेज में कटऑफ पर नजर डालें, तो साइंस कॉलेज में सामान्य कैटेगरी का कटऑफ अंक 97 फीसद रहा।

छत्तीसगढ़ कॉलेज में 94 फीसद, दुर्गा कॉलेज में 88 फीसद, डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 95 फीसद, महंत कॉलेज में 80 फीसद कटऑफ अंक रहा। वहीं, कैटगरी वाले छात्रों की बात करें तो इनके भी 80 फीसद तक कटआफ अंक गए हैं। इधर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे अन्य विषयों के लिए मेरिट सूची 25 अगस्त को होगी। इसके लिए 24 अगस्त तक आनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि है। मेरिट के आधार पर ही पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश दिया जाएगा।

READ MORE:अब छत्तीसगढ़ कि बेटियां करेगी नक्सलवाद का सफाया, दुर्गा फोर्स का घठन

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में 23 अगस्त सोमवार को कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया है। प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। बता दें कि लक्ष्य फूड प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सरकार की तकनीकी कंसलटेंसी एजेंसी सिटकान के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के लिए आरी डूंगरी भानुप्रतापपुर में मिनरल टेस्टिंग लैबोरेट्री की स्थापना की जा रही है। उक्त लैब में टेस्टिंग के कार्य के लिए केमिस्ट की आवश्यकता है। केमिस्ट के लिए एमएससी केमिस्ट्री होना आवश्यक है। कंपनी द्वारा भानुप्रतापपुर में रहने की सुविधा दी जाएगी।

READ MORE:जन्मदिन पर बंदूक ले जाना युवक को पड़ा भारी…पार्टी के दौरान गोली चलने से युवक की मौत…

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 25 तक

राज्य में संचालित 186 शासकीय आईटीआई में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रियाएं चल रहीं हैं। रिक्त पदों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त तक कर सकते हैं। कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन संचालित शासकीय आईटीआई में 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की प्रक्रियाएं की गईं। नए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों व पूर्व में पंजीकृत आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रावीण्य सूची से प्रवेश की प्रक्रियाएं की जाएगी।

Concept Archive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube