वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर सीएम शिवराज ने ली अहम बैठक…बनेगा नया रिकॉर्ड…
भोपाल। महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 और 26 अगस्त को होने वाले महावैक्सीनेशन अभियान और डिजास्टर मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। बैठक में प्रदेश अधिकारियों के अलावा तमाम मंत्री भी मौजूद हैं। महावैक्सीनेशन अभियान बैठक में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने को लेकर भी मंथन हुआ।
महावैक्सीनेशन अभियान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का बयान भी सामने आया है। उन्होने इस महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर कहा है कि वैक्सीन कोरोना को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है। 25-26 अगस्त को वैक्सिनेशन का महाअभियान है, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 26 अगस्त को विशेष तौर पर सेकंड डोज गाया जाएगा।