CM भूपेश ने शहीद गणेश कुंजाम के ताबूत को दिया कंधा
रायपुर । शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर आज रायपुर पहुंचा। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में जवान को अंतिम विदाई दी गयी। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद के ताबूत को कांधा दिया। इस दौरान कैबिनेट के कई मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई सियासी शख्सियत मौजूद थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद गणेश की शहादत को अक्षुण्ण रखने के लिए एक स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की। वहीं शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी।