FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

सीएम भूपेश बघेल ने अपनी बहन सरोज को लिखा पत्र

शुभम शर्मा – रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री बघेल ने राखी के उपहार स्वरूप साड़ी भेजी है और साथ में एक पत्र भी भेजा है। पत्र में मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है कि,प्रिय बहन सरोज आप की ओर से भेजी हुई राखी पाकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस राखी का तार मेरे हृदय में चित्रित हो गए गया है। मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह मेरी छोटी बहन को दीघार्यु प्रदान करें और उसका जीवन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। मैं आश्वस्त करता हूं कि अपनी बहन के सुख-दुख के क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है कि, भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार के अवसर पर आपकी ओर से राजनीतिक मुद्दे को उठाए जाने पर मानसिक कष्ट हुआ। मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी। हम सब इस की तैयारी में लगे हैं। हमारी सरकार के कार्यकाल को मात्र 18 माह हुए हैं। हमारे चुनावी वादों को इतनी कम अवधि में ही पूर्ण कराने की आप की अधीरता समझ से परे है। मुझे प्रसन्नता होती, यदि आप 15 वर्षों में भाजपा सरकार की ओर से किए गए वादों को पूर्ण करने में असफल रहने पर डॉ.रमन सिंह और प्रधानमंत्री मोदी को भी राखी भेजतीं। मुख्यमंत्री बघेल ने आशा व्यक्त की है कि स्नेह सदैव प्राप्त होता रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने राखी भेजने के लिए हृदय से पुन: आभार व्यक्त किया है।

akhilesh

Chief Reporter