FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीति

शहरी विधायक शैलेश पांडे ने सिटी कोतवाली थाना और आवासीय परिसर का किया निरीक्षण

अमित दुबे – बिलासपुर |शहरी विधायक शैलेश पांडे ने रविवार रात सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन सीएसपी और थाना प्रभारी से थाना भवन और यहां की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे परिसर में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार से मिलने पहुंचे। पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं और अन्य परिवार जनों से उन्होंने चर्चा की। पुलिस परिवार के लोगों ने उन्हें बताया कि यहां पर बारिश में पानी का भराव लगातार हो जाता है, साथ ही सड़क की कोई व्यवस्था भी नहीं है। 
इसके अलावा आवासीय मकान बुरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं। इसके कारण किसी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने थाना परिक्षेत्र के पूरे भवनों और थाना भवन का भी निरीक्षण किया। जर्जर मकानों और अव्यवस्था को देख कर के उन्होंने चिंता जाहिर की।

शैलेश पांडे ने तत्काल मौके पर ही विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएसपी निमेष बरैया सिविल लाइन टीआई मोहम्मद कलीम खान सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

akhilesh

Chief Reporter