चिरमीरी व्यापारी संघ द्वारा किया गया लॉक डाउन का विरोध
महेश प्रसाद – चिरमिरी-कोरिया | कोविड 19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा चिरमीरी में 22 जुलाई से लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है । लेकिन चिरमीरी व्यापारी संघ द्वारा इसका पुर जोर विरोध किया जा रहा है। व्यापारी संघ का कहना है कि, प्रशासन द्वारा चिरमीरी के व्यापारियो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसका व्यापारी संघ पूर्ण विरोध करता है । अगर प्रशासन को लॉक डाउन करना ही है तो पूरे कोरिया जिले में किया जाए ना कि सिर्फ चिरमीरी में । प्रशासन व्यवहार निन्दनीय है। लेकिन सोचने वाली बात है कि व्यापार संघ द्वारा 144 धारा लागू होने के बाउजूद भी बिना प्रसाशन के मंजूरी के ही यह विरोध प्रदर्शन किया गया।