मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अपने खेत, उनके खेतों में धान की रोपाई का काम पूरा
रायपुर ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश मूलत: किसान हैं और प्रदेश के मुखिया बनने के बाद भी वे खेतों के प्रति अपना मोह नहीं छोड़ पाए हैं… .मौका मिलते ही कल एक बार फिर वे अपने खेतों में जा पहुंचे। दुर्ग जिले के कुरुदडीह गांव के खेत पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान से लहलहाते खेतों काजा लिया। भूपेश बघेल के खेतों में धान की रोपाई का काम हो चुका है। उन्होंने पानी-की व्यवस्था को लेकर भी पूरी जानकारी ली। उनके साथ उनके बेटे चैतन्य भी थे। उन्होंने गांव के पुराने साथियों और सहकर्मियों के साथ भी खूब बातें की। इसके बाद वे अपने घर गए, जहां लोगों से मुलाकात की। खेतों से प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैटेलाइट में एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों ने 60 के दशक में गांव को नासित करने का निबरा उठाया गया था। गाँव के युवाओं के लिए ट्रैक्टर चलाने, बिजली के उपकरण बनाने तक की ट्रेनिंग दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके चारों सलाहकार विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग, प्रदीप शर्मा और राजेश तिवारी के अलावा सीएमडीसी के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नान के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी मौजूद थे।