FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

रेत माफियाओं पर बरसे मुख्यमंत्री बघेल, बोले- छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी

रायपुर | विधानसभा में विपक्ष ने प्रदेश में रेत माफिया के आतंक का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेत के अवैध उत्खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेत खनन को लेकर एनजीटी के नियम का पालन हो रहा है। अब तक 23 सौ से अधिक प्रकरण छह महीने में दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में एक साल में सिर्फ 1800 प्रकरण दर्ज किए गए थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 107 रेत खदान की अनुज्ञा जारी की गई है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शराब माफिया की तर्ज़ पर रेत माफिया आ गया है। कहीं प्रतिनिधियों पर हमला हुआ तो कहीं प्रशासनिक अधिकारी पर हमले की खबरें हैं। पांच हज़ार की रेत 25 हजार में मिल रही है। अग्रवाल ने कहा कि गरीब घर कैसे बनाएगा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बरसात में रेत की खुदाई क्यों हो रही है।

सौ ट्रेक्टर, 50 हाईवा खुदाई कर रहे हैं। क्या रोक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक खनन में रोक है। यदि उत्खनन हुआ तो कार्रवाई होगी। नई नीति से राज्य को राजस्व मिल रहा था, उसमें वृद्धि भी होगी। नई व्यवस्था है, उसे और बेहतर करेंगे। पंचायतों को निर्माण के लिए रेत मुफ्त में देना तय किया गया है।

जब सीएम बोले 15 साल तक चल रही थी लूट

बृजमोहन ने कहा कि अगर सरकार ठीक से व्यवस्था करें तो रेत से 200 करोड़ तक राजस्व मिल सकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने रेत खदानों की निविदा से ही 18 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। एक साल में 50 करोड़ का राजस्व मिलेगा। उन्होंने बृजमोहन के सवाल पर कहा कि आपने खुद स्वीकार कर लिया कि 200 करोड़ राजस्व मिल सकता है, मतलब 15 साल तक लूट चलती रही।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube