FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त राउत ने किया ध्वजारोहण

रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राउत ने ध्वजारोहण किया और देश को आजादी दिलाने में अपनी प्राण की न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए सेनानियों ने हसते-हसते अपने जान की बाजी लगाई।

राउत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य सूचना आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्य सूचना आयुक्त श्री मोहन राव पवार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र के विकास में सहभागी बने, जिससे राज्य की अलग पहचान बने। इस अवसर पर राज्य सूचना आयोग श्री अशोक अग्रवाल, सचिव श्री आई. आर. देहारी, अवर सचिव श्रीमती आभा तिवारी सहित अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube