FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज दोपहर तीन बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगी। बता दें कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) और यूपी की रामपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे.

Admin

Reporter