FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़जुर्मरायपुरव्यापार

छत्तीसगढ़ : नकली सामान बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार….

छत्तीसगढ़ : नकली सामान बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार, कंपनी के मैनेजर ने की थी शिकायत…

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के रीजनल मैनेजर ने एसपी से शिकायत की थी| इसमें मैनेजर ने कहा कि नामी ब्रांड के सामान का नकली माल बेची जा रही है|इस शिकायत के बाद पुलिस ने गोड़पारा के सुमित ट्रेडर्स और नेहरू नगर के मनोज प्रॉविजन में दबिश दी. यहां से भारी मात्रा में हारपिक, कोलिन, लाइजोल जैसे उत्पादों के डुप्लीकेट सामान बरामद किए…

 

akhilesh

Chief Reporter