झारखंड की सियासत High. दारू मुर्ग़ा पर आइ- डॉ. रमन सिंह
C.M भूपेश बघेल झारखंड से आय महागठबंधन के विधायक एवं नेताओ से की मुलाक़ात
झारखंड में सियासी उठा-पटक तेज हो गई है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सत्ता खो जाने का डर सता रहा है. जिस कारण उन्होंने झारखंड के 31 विधायकों के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पनाह ले ली है ।
जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ का विपक्षिय दल जमकर भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल रहा है
भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए!
छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं।
असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए
छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी। pic.twitter.com/rBxQl51esd— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 30, 2022
छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं – डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करके कड़े शब्दों में इस प्रकरण का विरोध किया
झारखंड के सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के मे-फेयर रिसार्ट पहुंचने के पहले छत्तीसगढ़ सरकार की गाड़ी से महंगी शराब व बियर वहां पहुंचायी जा रही थी। तब रिसार्ट के बाहर तैनात मीडियाकर्मियों ने तस्वीर उतारनी शुरू कर दी। बाद में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रायपुर के स्थानीय मीडिया में तस्वीरें सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि सरकारी गाड़ी में झारखंडी मेहमानों के लिए शराब की ढ़ुलाई। वैसे याद दिला दें, झारखंड में भी शराब परोसने, पीने-पिलाने और उससे पैदा होने वाले धन के लेन-देन का पूरा नेटवर्क छत्तीसगढ़ का ही है।
सरकारी गाड़ी में झारखंडी मेहमानों के लिये शराब की ढ़ुलाई।
वैसे याद दिला दें झारखंड में भी शराब परोसने,पीने-पीलाने और उससे पैदा होने वाले “धन” के “लेन-देन” का पूरा नेटवर्क छत्तीसगढ़ का ही है। #धन्य_हमर_सोना_झारखंड pic.twitter.com/g2As9Sf2IG
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 30, 2022
मामला सामने आने के बाद छतीसगढ़ कांग्रेस ने इस मामले से कन्नी काट ली। वहीं, भाजपा के छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि सरकार ने शराब की दिन में व्यवस्था के कारण 5 लाख लोग आंदोलन पर हैं। उनका मानदेय बढ़ाने को पैसा नहीं है और बाहरी राज्य के विधायकों की अय्याशी के लिए शराब-कबाब का इंतजाम किया जा रहा है। अभी तो दिन है, शराब भेजी जा रही है। रात में उनकी और अय्याशी का इंतजाम सरकार करेगी।
5 लाख कर्मचारियों की मांग पर चाबुक चला रहे हैं और झारखंड से आए विधायकों के लिए सभी सुख का इंतजाम कर रहे हो सीएम साहब।
सरकारी गाड़ियों से विदेशी शराब पहुंचाकर उनकी अय्याशी का इंतजाम करने वाले भूपेश बघेल की सरकार अब अपनी सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर दीजिये। @bhupeshbaghel pic.twitter.com/AXd1hu8Bjj
— Mahesh Gagda (@maheshgagdabjp) August 30, 2022
इस मामले में छतीसगढ़ कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं होटल मे-फेयर रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की सरकारी गाड़ी से शराब ले जाने के मामले में कांग्रेस ने वीडियो की सत्यता पर ही सवाल उठा दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि वीडियो की सत्यता पर संदेह है। यह वीडियो एडिटेड है, कहां पर बनाया गया है, कैसे बनाया गया है। इसका छत्तीसगढ़ की सरकार या कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है।