छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र आज से शुरू, भूपेश सरकार को विपक्ष परिधि में लेने की तैयारी…इन मुद्दों पर होंगे आमने-सामने…
रायपुर| कोरोना काल में आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. इस सत्र विपक्ष भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में है. अवैध शराब बिक्री, गाय और हाथियों की मौत के मुद्दों पर सदन गर्म हो सकता है.
4 दिन के इस सत्र में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत तमाम दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि. बाकी बचे 3 दिनों में स्थगन प्रस्ताव को लेकर रणनीति बनाने विधानसभा में ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.
इन मुद्दों पर सदन में हो सकती है
इस बार विधानसभा में मुद्दे ज्यादा, लेकिन चर्चा के लिए कम समय मिलेगा. विपक्ष किसानों को चार किस्त भुगतान नहीं होने, हाथियों की मौत, कानून व्यवस्था, सीएम हाउस के सामने बेरोजगार युवक की आत्महत्या की कोशिश करना, कोरोना जांच के उपचार की व्यवस्था पर जैसे मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव ला सकती है।
पहले भी सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके अध्यक्ष डॉ. महंत
संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो सदस्यों की बैठक व्यवस्था के बीच गलस का पार्टीशन भी लगाया गया है। 11 अतिरिक्त कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इन व्यवस्थाओं का पहले भी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। सत्रावधि में हर दिन बैठक से पूर्व सदन को सैनिटाइज किया जाएगा। आम नागरिकों का सदन में प्रवेश वर्जित होगा।