FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी ;

रायपुर  –  शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से साढ़े तीन लाख रुपये ठगे जाने का मामला आया है। सरफोंगा निवासी सुधा सोनी (20) की शि‍कायत पर तिल्दा-नेवरा थाने की पुलिस ने अभिषेक वैष्णव और उसकी पत्नी रेहाना खान वैष्णव पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि दोनों आरोपित धोखाधड़ी के मामले में पिपरिया की जेल में बंद हैं। उन्हें रिमांड पर लाया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुधा और आरोपितों की मुलाकात एक होटल में हुई थी। सरकारी विभागों में अच्छी पहचान होने की बात कहकर अभिषेक ने सुधा को झांसे में लिया था।

किस्तों में लिए तीन लाख 60 हजार रुपये

शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर किस्तों में सुधा से तीन लाख 60 हजार रुपये लिए थे। फरवरी-21 में राशि‍ ली गई थी। आरोपितों ने न तो नौकरी लगवाई और न ही राशि‍ वापस किए हैं। सुधा ने पुलिस को बताया है कि गहने बेचकर और ब्याज पर उधार लेकर नौकरी के लिए राशि‍ दिए हैं।

यह भी पढ़ें
फर्जी प्रमाण पत्र भी दिया

आरोपितों ने सुधा को आरसीडीएसपी टेक्नोलजी साल्यूशंस सर्विसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का फर्जी अपाइंटमेंट लेटर और आरसीडीएसपी ग्रामीण बस्ती बाल विकास परियोजना कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और आइ कार्ड दिया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube