नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की ठगी…आरोपी गिरफ्तार…
कोरबा। हाई कोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले युवक को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील दास है, जो सोनगुड़ा के तराईडाड का रहने वाला है।
दरअसल 28 वर्षीय पीड़िता ने 15 अगस्त को उरगा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि, आरोपी सुनील महंत से 2020 उसकी मुलाकात हुई थी। इस दौरान आरोपी ने खुद को ह्यूमन राइट और एन्टी करप्शन का अफसर बताया और बिलासपुर कोर्ट में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने की बात भी कही। आरोपी ने नौकरी के बदले में एक-एक व्यक्ति से पांच लाख रुपए की मांग की।पीड़िता ने आरोपी के बातों में आकर अपने पति दीपक कँवर और भाई मधुसूदन कँवर के नाम पर 1.50 – 1.50 लाख रुपये शुरू में दे दिए।
इसके बाद आरोपी के द्वारा और रुपयों की मांग की गई तो अलग-अलग किस्तों में 6,50,000 रुपये दिये गए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र पीड़ितो को दे दिया। रूपए देने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली और पता चला कि, उन्हें जो पत्र दिया गया है वो फर्जी है। इस बात से आहत होकर पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना उरगा में की। पीड़ितों की शिकायत पर एसपी भोजराम पटेल ने मामले की जाँच के आदेश दिए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील दास को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।