फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे की जमीन का सौदा कर 19 लाख की ठगी
नरदहा की एक जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर सौदा करने वाले पिता-पुत्र पर गोलबाजार पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने 19 लाख रुपए लेकर विक्रयनामा तैयार किया। उसके बाद रजिस्ट्री के लिए गुमराह करते रहे। जब तहसील से जमीन का दस्तावेज निकाला गया तो वह दूसरे के नाम पर थी। उसके बाद आरोपी पैसा वापसी के लिए गुमराह करने लगे।
पुलिस ने बताया कि सांई नगर निवासी आशीष तिवारी ने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी से 2009 में 4 लाख में जमीन का सौदा किया था। आरोपी ने जमीन दिखाकर पैसा ले लिया। वह जांच में सरकारी जमीन निकली। तब आरोपी ने झांसा दिया कि उसकी मां के नाम पर नरदहा में जमीन है। कृष्ण कुमार आशीष को नरदहा लेकर गया। वहां जमीन का 15 लाख में सौदा हो गया।
आशीष ने आरोपी को पैसा दे दिया। उनके बीच विक्रय अनुबंध हुआ। आरोपी पैसा लेने के बाद रजिस्ट्री के लिए गुमराह करने लगा। तब आशीष ने तहसील से जमीन की जानकारी निकाली। वह दूसरे के नाम पर थी। कृष्ण कुमार ने अपनी मां के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था। पुलिस ने पड़ताल के बाद कृष्ण कुमार और उसके बेटे मयंक पर ठगी का कसे दर्ज किया है। दोनों की तलाश की जा रही है।