Latestअंबिकापुरछत्तीसगढ़राजनीति

चरणदास महंत ने विधानसभा में उठाया हसदेव अरण्य का मुद्दा

Hasdeo Aranya News:-छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज हसदेव जंगल का मुद्दा नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उठाया. अनुपूरक बजट के चर्चा के दौरान महंत ने कहा, जनता को लाभ मिलना शुरू भी नहीं हुआ और अडानी को लाभ देना शुरू हो गया. हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की कटाई की अनुमति दे दी गई है. हसदेव को बचाने आंदोलन कर रहे आदिवासियों की गिरफ्तारी हो गई है.

डॉ. महंत ने आगे कहा की हसदेव क्षेत्र में समृद्ध जंगल है. हाथियों सहित अनेक जानवरों का रहवास क्षेत्र है. उस इलाके में खनन से सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. हसदेव को बचाने हमारी सरकार ने सदन में संकल्प लाया गया था. हमने खनन का विरोध किया था. मैं यही चाहता हूं कि सरकार हसदेव को उजाड़ने से रोके.

चरणदास महंत ने कहा, 30 हजार से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं जबकि ढाई लाख पेड़ काटे जाएंगे, इसे रोका जाना चाहिए, अडाणी को जल जंगल जमीन न दें। इससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा, इसे रोका जाना चाहिए. 

वहीं हसदेव अरण्य को लेकर धर्मजीत सिंह ने कहा, पेड़ों को काटे जाने की अनुमति भूपेश सरकार ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube