FEATUREDNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

CGBSE बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट कल 11 बजे होगी घोषित,शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे जारी

रायपुर | 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है। कल यानि 23 जून को सुबह 11 बजे परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन आलोक शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर रिज्लट को आनलाइन देखा जा सकता है।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन आलोक शुक्ला ने बताया कि …

“माशिमं ने अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है, कल सुबह 11 बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है, परीक्षार्थी माशिमं की वेबसाइट पर रिजल्ट को देख सकेंगे, सभी बच्चों को मेरी शुभकामनाएं”

आपकोे बता दें कि कोरोना संकट की वजह से 12वीं परीक्षा पूरी नहीं हो पायी थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने औसत मार्किंग के आधार पर परीक्षा परिणाम का निर्देश जारी किया था। आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगी, लिहाजा ZOOM एप के जरिये पत्रकार वार्ता में परिणाम जारी किया जायेगा।

चित्र 02

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

  1. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
  2. होमपेज पर 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें
  3. अपना रोल नंबर डालें। आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
  4. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *