FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरस्वास्थ्य

CGBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम 15 जून को होगी घोषित

रायपुर | सीजीबीएसजी छत्तीसगढ बोर्ड का परिणाम 15 जून सोमवार को घोषित होगा। 10वीं और 12वीं का परिणाम सोमबार को छत्तीसगढ बोर्ड की वेवसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा।

छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) की ओर से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जून को घोषित किया जाएगा। दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले कुल 6 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित होगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के संबंध में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दसवीं और बारहवीं का परिणाम 15 जून को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने वताया है कि मूल्याँकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड में कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए 3.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं दूसरी ओर 10वीं कक्षा मे बोर्ड परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। उत्तर पुस्तिकांओं का मूल्यांकन 25 मई को पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर परिक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube