FEATUREDLatestNewsजुर्म

Chhattisgarh News: SP ने दो आरक्षक को किया सस्पेंड…

Chhattisgarh News: SP ने दो आरक्षक को किया सस्पेंड… 4 लाख रुपए का मामला

Chhattisgarh News: दो अलग-अलग मामले में एसपी ने दो आरक्षक पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षक को निलम्बित कर दिया है|जानकारी के मुताबिक पथलगांव बेलड़ेगी निवासी हेमंत पैंकरा ने जशपुर एसपी विजय अग्रवाल से शिकायत की थी कि वर्ष 2017 -18 में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपये लिए थे और प्रार्थी को नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाने नौकरी नहीं लगने पर रकम वापसी के लिए दो चेक भी दिए थे|

 

 

जिससे झांसे में आकर हेमन्त पैंकरा ने पैसे दे दिये| भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब हेमन्त की नौकरी नहीं लगी तब आरक्षकों से रकम वापिस मांगने लगा जिस पर हेमन्त को टालमटोल करने लगे. 3 साल तक भटकने के बाद जब मामले की शिकायत एसपी विजय अग्रवाल के पास पहुंची तो तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया|

 

आरक्षक दिगम्बर भगत के ऊपर डेढ़ लाख रुपये उधार लेकर नहीं लौटाने की शिकायत हुई थी| तो वहीं आरक्षक ताराचंद मिरेन्द्र के ऊपर 3 लाख रुपये लेकर पुलिस विभाग में नौकरी लगाने की शिकायत मिली थी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबत कर दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube