छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीयविधानसभा चुनाव 2023

Cg Election Update: अब गणना के समय ये चीजें ले जा सकेंगे एजेंट्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की मांग पर सीईओ रीना कंगाले ने काउंटिंग एजेंट्स को पेन, रिजल्ट शीट, भोजन आदि ले जाने की अनुमति दे दी है।

सांसद सुनील सोनी, आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्र और प्रत्याशियों ने कल सीईओ से यह मांग की थी।