CG ब्रेकिंग : OPS में हो रही कटौती की विसंगति को लेकर राज्य सरकार का नया निर्देश…..पढ़िये संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन का ट्रेजरी अफसरों को निर्देश
रायपुर – पुरानी पेंशन योजना को लेकर की जा रही कटौती की विसंगति दूर करने राज्य सरकार ने नया निर्देश दिया है। कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग की तरफ से सभी ट्रेजरी को अफसर को जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर माह अप्रैल 2022 से जीपीएफ के नियमानुसार न्यूनतम 12 प्रतिशत की कटौती में अगर कोई विसंगति की स्थिति है तो तत्काल संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी से जानकारी संकलित कर डायरेक्टरेट कोष, लेखा एवं पेशन को उपलब्ध कराये।
आपको बता दें कि राज्य सरकार 1.11.2004 से प्रदेश में अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश के बाद NPS के तहत हो रहे अंशदान कटौती को, जो वेतन माह-अपैल 2022 के लिए देय है, को समाप्त करते हुए माह अप्रैल के वेतन से सामान्य भविष्य निधि नियम के अनुसार मूल वेतन के न्यूनतम 12 प्रतिशत जीपीएफ के अंतर्गत कटौती करने के निर्देश दिये गये हैं।