कर्मचारी संघ की केंद्रीय बैठक 19 को..
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 19 जून 2022 को होगी।रायपुर कर्मचारी भवन ,गौरव पथ मार्ग में आयोजित में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा इसी माह जून में सेवानिवृत्त होंगे। कोरोना के चलते पिछले दो साल से केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक नहीं हो पाई थी ।
प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने समस्त पदाधिकारियोंं को पत्र भेजकर बताया है कि संघ के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष पी आर यादव के 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप उन्हीं की अध्यक्षता में संघ की छठवां प्रांतीय अधिवेशन रायपुर कालीबाड़ी में आयोजित किया जाना तय हुआ था। किंतु कोविड-19 महामारी के कारण उसे स्थगित करना पडा और 3 अगस्त 2020 को रायपुर, जल संसाधन परिसर ,कॉन्फ्रेंस हॉल में महासमिति की वर्चुअल बैठक आयोजित कर सर्व सहमति से मुझे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया । कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020 -21में केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रख पाना संभव नहीं हुआ। इस बीच में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मुझे 6 माह के लिए स्वास्थ्य लाभ करना पड़ा ।
प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि अपने कार्यकाल के अंतिम माह 19 जून 2022 रविवार को दोपहर 12:00 बजे संघ की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रायपुर कर्मचारी भवन ,गौरव पथ मार्ग में आयोजित की गई है। केंद्रीय प्रबंध समिति के सभी सम्माननीय साथियों से आग्रह है कि संगठन एवं कर्मचारी हित में केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होकर संगठन को सुदृढ़ बनाने में अमूल्य योगदान देंं। संघ के प्रमुख संरक्षक पी आर यादव को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक हेतु एजेंडा निम्नानुसार है –
1. संघ का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन कराने हेतु स्थान एवं दिनांक निर्धारित कर प्रदेश अध्यक्ष पद का निर्वाचन एवं निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति के संबंध में निर्णय।
2. दूसरा लंबित महंगाई -भत्ता/ एचआर एवं अन्य मांगों को लेकर फेडरेशन के प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय
3. संगठनात्मक विषयों पर चर्चा ।संगठन को सुचारू रूप से चलाने हेतु सदस्यता अभियान एवं संघ का प्रांतीय अंशदान पर चर्चा
4. संगठन का मुखपत्र कर्मचारी संदेश का पुनः प्रकाशन आरंभ करने पर चर्चा
5. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से