GeneralLatestछत्तीसगढ़रायपुर

रविवार से प्रदेश भर में दौड़ेगी बस! परिवहन सचिव के साथ हुई बैठक

रायपुर । लंबे गतिरोध के बाद आखिरकार बसों के पहिये अब छत्तीसगढ़ में दौड़ने लगेंगे। बस संचालकों ने अब प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिलों में बस चलाने का फैसला ले लिया है। तीन अलग-अलग मांगों पर अड़े बस संचालकों ने लॉकडाउन में छूट के बावजूद बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया था। आज परिवहन सचिव कमलप्रीत सिंह के साथ हुई बैठक के बाद संचालकों ने फैसला लिया है कि रविवार से प्रदेश में बस चलनी शुरू हो जायेगी।

akhilesh

Chief Reporter