FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedराष्ट्रीयव्यापार

10वीं पास युवाओं के लिए HAL में निकली बंपर वैकेंसी: मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 455 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर 10 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी की डिटेल्स​​​​

पद संख्या योग्यता
फिटर 186 फिटर ट्रेड में ITI
टर्नर 28 टर्नर ट्रेड में ITI
मशीनिस्ट 26 मशीनिस्ट ट्रेड में ITI
कारपेंटर 4 कारपेंटर ट्रेड में ITI
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) 10 मशीनिस्ट (ग्राइंडर) ट्रेड में ITI और 10वीं पास
इलेक्ट्रिशियन 66 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI
ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 6 ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल) ट्रेड में ITI
इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) 8 इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक) ट्रेड में ITI
पेंटर 7 पेंटर ट्रेड में ITI
शीट मेटल वर्कर 4 शीट मेटल वर्कर ट्रेड में ITI
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 4 मैकेनिक (मोटर व्हीकल) ट्रेड में ITI
कंप्यूटर ऑपरेटर (COPA) 88 PASAA/COPA में ट्रेड में ITI
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 8 वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)ट्रेड में ITI
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) 6 स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)ट्रेड में ITI
फ्रिज/एसी मैकेनिक 4 फ्रिज/एसी मैकेनिकट्रेड में ITI
कुल 455
सिलेक्शन प्रोसेस

455 पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसलिए लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की घोषणा की सितंबर महीने में होगी। हालांकि जरुरत पड़ने पर रिटन टेस्ट या फिर इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट को सिलेक्ट किया जा सकता है।

ऐसे करें अप्लाई

कैंडिडेट सबसे पहले www.apprenticeshipindia.org पर खुद को पंजीकृत करके यूनिक नंबर प्राप्त करें।
अब HAL की वेबसाइट www.hal-india.co.in पर जाएं और ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक के सामने क्लिक करें और फिर गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
कैंडिडेट सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
अब अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट देखने के लिए क्लिक क

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube