FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

भूपेश सरकार के गौधन योजना की टूटी कमर! पंचायत भवन में रखे 100 गायों में से 50 गायों की दम घुटने से मौत

अमित दुबे – तखतपुर| बिलासपुर जिले में 50 गायों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। ग्राम पंचायत की बड़ी लापरवाही के चलते गायों की मौत हुई है। एक बार फिर भूपेश सरकार के गौधन योजना और गौ सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। घटना मेड़पार बाजार गांव की है।

50 गायों की मौत के बाद मचा हड़कंप-

बताया जा रहा है यहां पुराने पंचायत भवन में करीब 100 गायों को एक साथ रखा गया था। भवन में एक साथ इतने सारे गायों को रखने के कारण दमघुटने से 50 गायों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है गायों के लिए खाने-पीने के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते गायों की मौत होना बताई जा रही है। बहरहाल इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा है। अब आला अफसर मौके पर पंहुचने लगे हैं।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *