ब्रिटेन ने चीन को दिया बड़ा झटका! वापस ले सकते हैं हॉन्गकॉन्ग के साथ प्रत्यर्पण संधि
अमरीका के बाद अब ब्रिटेन हॉन्गकॉन्ग में नए सुरक्षा क़ानून और वीगर मुसलमानों की प्रताड़ना को लेकर चीन के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाने की तैयारी कर रहा है.माना जा रहा है कि ब्रिटेन हॉन्गकॉन्ग के साथ प्रत्यर्पण संधि ख़त्म कर सकता है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब इस संबंध में संसद में घोषणा कर सकते हैं. 30 साल से ज़्यादा समय से दोनों देशों के बीच ये संधि है.
हालांकि चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन से अपील की है कि वह ग़लत रास्ते पर आगे नहीं बढ़े, इससे ब्रिटेन-चीन के आपसी रिश्तों को और नुकसान होगा.
छोड़िए ट्विटर पोस्ट @globaltimesnews
हॉन्गकॉन्ग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून को लेकर अमरीका ने कई फ़ैसले किए हैं, इनमें से सबसे अहम है हॉन्गकॉन्ग को व्यापार में प्राथमिकता का दर्जा वापस लेना.
ब्रिटेन ने भी हॉन्गकॉन्ग में रहने वाले लोगों को अपने यहाँ आने की पेशकश की.