Breaking: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का परिणाम कल होगा जारी… जानिये किस तरह से देख सकेंगे परीक्षार्थी अपना परिणाम …
रायपुर| CBSE ने तो 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ 10वीं के बाद अब 12वीं के परिणाम को भी घोषित करने जा रहा है। रविवार यानि कल 25 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा।
माध्यमिक शिक्षा मंड्ल ने इस बाबत बयान जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल के मुताबिक दोपहर 12 बजे परिणाम आनलाइन तरीके से जारी किया जायेगा। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये परीक्षा परिणाम को जारी करेंगे।