बघेल के खिलाफ FIR को लेकर ब्राम्हण समाज ने थाने मे किया प्रदर्शन…
सर्व ब्राम्हण समाज रायगढ़ द्वारा नन्द कुमार बघेल द्वारा ब्राम्हणों के खिलाफ की गई अशोभनीय अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आज श्री परशुराम मन्दिर से रैली निकालते हुये नन्द कुमार बघेल के पुतले को घसीटते व लात ठुसों से पीटाई करते हुये जमकर नारेबाजी की गई ।
READ MORE:‘देखो अपना देश’ पहल को बढ़ावा देने, रेलवे करेगा ‘श्री रामायण यात्रा’
नन्द कुमार बघेल होश मे आओ , नन्द कुमार बघेल के ऊपर एक आई आर दर्ज करो आदि के जमकर नारे लगाते हुये सुभाष चौक मे पुतला दहन किया गया।
तत्पश्चात ब्राम्हण समाज व अन्य समाज के लोगों ने भी विरोध करते हुये रैली सिटी कोतवाली रायगढ पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे । भारी संख्या भीड व गुस्साये लोग जैसे ही थाना पहुंचे गुस्साये भीड को देखते हुये थाने का मुख्य द्वार बन्द कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच बहुत देर तक चर्चा चलl तथा विवाद चलता रहा ।
प्रदर्शनकारी लोग भी अपनी जिद पर अड़े रहे तथा थाने के सामने बैठ गये और एफ आई आर की मांग को लेकर अड़े रहे । इस बीच थाने के सामने घेराव से यातायात भी बाधित रहा।
READ MORE: 12 साल के बच्चे का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, नशे का था आदी…
अंततः पुलिस को प्रदर्शनकारियों की बात माननी पड़ी व नन्द कुमार बघेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया ।
उपरोक्त प्रदर्शन मे ऐसे ब्राम्हण समाज के लोग नदारद रहे जो कॉग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं जिसकी लोगों मे भी चर्चा होती रही। अंत मे बहुत बहसाबहसी व विरोध के बाद पुलिस ने मौखिक शिकायत दर्ज करने की माँग को स्वीकारा तत्पश्चात ब्राम्हण समाज की ओर से श्री राधेश्याम शर्मा जी ने रिपोर्ट दर्ज कराया और उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग का आभार भी जताया।