FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी जाेड़ा युवती की माैत, युवक गंभीर…रात से ही गायब थे दोनों

शुभम शर्मा – दुर्ग | चरोदा डी केबिन के पास रविवार को नाबालिग प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान नाबालिग प्रेमिका की मालगाड़ी में पैर फंसा और वह 15 फीट दूर तक घिसटती चली गई और उसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमिका की आयु 17 साल और प्रेमी 18 साल का बताया गया है। भिलाई तीन जीआरपी मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। मामला आत्महत्या का है या फिर पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी के चपेट में आ गए इसकी जांच चल रही है।

रात से ही गायब थे दोनों –

घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है। दोनों उरला निवासी हैं। नाबालिग लड़की और लड़का शनिवार रात से ही घर से गायब थे। भिलाई-3 जीआरपी थाना टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि डाउन लाइन की ट्रैक में लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

डाउन लाइन पर हुई घटना-

भिलाई तीन जीआरपी थाना टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि घटना आज सुबह की है। ट्रेक में लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां नाबालिग लड़की मृत मिली। वहीं लड़के की सांसें चल रही थी। जिसे पहले उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। बाद में उसे जिला अस्पताल दुर्ग और फिर रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए भेजा गया है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube