LatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

लद्दाख में सीमा पर विवाद जारी!10 हज़ार चीनी सैनिक कर रहे है युद्धाभ्यास,

नई दिल्ली ।तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में मौजूद 10 हजार चीनी जवान युद्धाभ्यास कर रहे हैं। जिसके बाद भारतीय सेना ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। लद्दाख में सीमा पर विवाद जारी है। ऐसे में सीमा पर 10 हजार चीनी सैनिक युद्धाभ्यास कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में मौजूद 10 हजार चीनी जवान युद्धाभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना ने भी एसएसी पर जवानों की संख्या बढ़ी दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और चीन के बीच बीती 30 जून को हुई कोर कमांडरों की बैठक हुई, जो 12 घंटे तक चली। इस बैठक में कोई बीच का रास्ता नहीं निकला है।

वहीं दूसरी तरफ चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा करते हुए कहा कि दोनों देशों की सेना पीछे हटने के लिए तैयार हो गई है। चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने के लिए तैयार हैं।

वहीं अभी तक सीमा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत थल सेना और वायुसेना के चीफ दौरा कर चुके हैं। रक्षा मंत्री लद्दाख में तैनात जवानों से भी मिलेंगे और गलवान के वीरों से मिलने लेह के अस्पताल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *