भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप
अमित दुबे -पेन्ड्रा । गौरेला पेन्ड्रा मरवाही अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना तय है जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चाय चौपाल कार्यक्रम चला रही है जिसके लिए लोगो की समस्या का निराकरण किया जा रहा है पर दूसरे क्षेत्र के लोगो की समस्या का निराकरण नही किया जा रहा है वही मरवाही क्षेत्र में लगातार मंत्रियों के दौरे को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जहा प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद भी स्थानीय प्रशासन लॉक डाउन नही लगा रही है।
आज भाजपा के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाया है प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा मरवाही विधानसभा में चलाए जा रहे चाय चौपाल कार्यक्रम पर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि कांग्रेस का चाय चौपाल कार्यक्रम शासन प्रशासन के संरक्षण पर मुंह देखी कार्यक्रम कराया जा रहा है …मरवाही विधानसभा मैं होने वाले उपचुनाव को दृष्टिगत करके चाय चौपाल कार्यक्रम में प्रशासन का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है उन्होंने आरोप यह भी लगाया कि चाय चौपाल कार्यक्रम में कोटा विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों के आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है उनके दिए आवेदनों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना काल में मरवाही में आने वाले दिनों में उपचुनाव के चलते मंत्रियों के लगातार क्षेत्र में दौरे चल रहे हैं …कांग्रेसी सरकार के मंत्री लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं वही विष्णु अग्रवाल ने कहा कि,लगातार कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में लॉकडाउन होना अनिवार्य है परंतु प्रशासन इन सभी चीजों को अनदेखी कर लॉकडाउन भी नहीं लगा रही है इस पूरे मामले की शिकायत हम चुनाव आयोग से भी की है साथ ही अगर मामले में कार्यवाही नही होती तो उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।